David Warner remains doubtful for 3rd Test match, Justin Langer makes big Statement| Oneindia Sports

2020-12-27 179

David Warner is still struggling to regain his former dynamism after a groin injury, meaning he is a doubtful starter for the third Test of the series against India even as Australia feel his absence ever more keenly at the top of the batting order. Australia's coach Justin Langer revealed on Sunday that Warner was now batting comfortably in the nets as part of the hosts' preparation for the next match, but remained affected in terms of running mobility by the after effects of the groin tear suffered during the second ODI against India at the SCG back in November.


ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. एक तो खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. दूसरी बात ये है कि जो खिलाड़ी खेल भी रहे हैं. वो बिलकुल भी फॉर्म में नहीं हैं. तीसरे टेस्ट मैच को लेकर डेविड वॉर्नर का खेलना फिलहाल सुनिश्चित नहीं हैं. डेविड वॉर्नर लगातार फिटनेस पर काम तो कर रहे हैं. और खेलना भी चाहते हैं. पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. कि वो खेलेंगे या नहीं. इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हुई है. और ऑस्ट्रेलिया के कोच का बयान भी आ गया है. जस्टिन लैंगर ने डेविड वॉर्नर के चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है. ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. एक तो खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. दूसरी बात ये है कि जो खिलाड़ी खेल भी रहे हैं. वो बिलकुल भी फॉर्म में नहीं हैं. तीसरे टेस्ट मैच को लेकर डेविड वॉर्नर का खेलना फिलहाल सुनिश्चित नहीं हैं.

#DavidWarner #INDvsAUS #Melbourne